तीन दिवसीय समागम की तैयारियां अंतिम चरण में
वरिष्ठ संवाददाता /मुंबई वार्ता

संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले महाराष्ट्र के 58 वें निरंकारी संत समागम की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। पुणे के पिंपरी स्थित मिल्ट्री डेरी फार्म के लगभग 400 एकड़ के मैदान में तीन दिवसीय संत समागम की शुरुआत शुक्रवार 24 जनवरी से होगी। इसका समापन रविवार 26 जनवरी को होगा।
इसमें मुंबई सहित पूरे प्रदेश से कई लाख निरंकारी श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। चेंबूर स्थित मिशन कार्यालय के मीडिया प्रभारी प्रवीण छाबरा ने बताया कि समागम की तैयारियों में पूरे महाराष्ट्र से हजारों की संख्या में स्वयंसेवक सेवाएं दे रहे हैं।
मुख्य सत्संग प्रति दिन दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें कई वक्ता अपने भाव व्यक्त करेंगे। रात 8 बजे से सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का पावन आशीर्वाद सभी को प्राप्त होगा। मानव कल्याण हेतु आयोजित इस संत समागम में शामिल होने वाले भक्तों के लिए रिहायशी टेंट, लंगर, कैंटीन, डिस्पेंसरी, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे से आने जाने का समुचित प्रबंध किया गया है।