●सांस्कृतिक विरासत को सहेजकर शहर को नई पहचान देने व विकास हेतु करेंगे कार्य भिवंडी मनपा ने नवनियुक्त आयुक्त ने मीडिया से बातचीत के दौरान दिलाया भरोसा
मुंबई वार्ता संवाददाता/भिवंडी

भिवंडी मनपा के नवनियुक्त प्रशासक व आयुक्त अनमोल सागर ने मंगलवार की शाम को शहर के समग्र विकास के लिए मनपा मुख्यालय सभागृह में पत्रकारों से बातचीत के विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया था।इस दौरान उन्होंने पहले पत्रकारों से शहर में इन दिनों व्याप्त समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली और आगामी छह माह में सभी समस्याओं से जनता को निजात दिलाने का भरोसा दिलाया।
आयुक्त अनमोल सागर ने कहा कि शहर की पहचान उसके सांस्कृतिक विरासतों से होती है।उन्होंने कहा कि मनोरंजन के लिए शहर की सांस्कृतिक पहचान स्वर्गीय मीनाताई ठाकरे हॉल की धीमी प्रगति को गति देगें।इसके लिए सरकार के पास लंबित फंड को लाकर तत्काल इसका कार्य पूरा किया जाएगा।इसी तरह से शिवाजी महाराज के पुतले को भी नवनिर्माण के लिए रुके हुए फंड को लाकर इसका कार्य तुरंत शुरू किया जाएगा।
आयुक्त अनमोल ने कहा कि वडाला देवी तालाब के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिए गए 54 करोड़ का फंड जो मंत्रालय के पर्यावरण विभाग में लंबित है उसे अतिशीघ्र लाकर तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, ट्रैफिक जाम की समस्या से जनता को निजात दिलाने का काम तत्काल शुरू होगा।
आयुक्त अनमोल सागर ने यह भी कहा कि कामवारी नदी की सफाई, शहर विकास योजना के अनुसार अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य तेजगति से शुरू किया जाएगा।उन्होंने कहा कि पूरे शहर में ब्रिज के नीचे किया गया अतिक्रमण चिंता का विषय है।आयुक्त ने कहा कि भिवंडी वेयरहाउसों का हब है, लेकिन इसकी कोई पहचान नहीं है।शहर में घुसने व निकलने वाले व्यक्ति को यह पता ही नहीं चल पाता कि कब शहर शुरू हुआ और अब समाप्त हो गया?इसलिए शहर के सभी मुख्य मार्गों पर प्रवेश द्वार बनाया जाएगा।इसके साथ ही सब्जी मंडी को नव नियोजित शिवाजी नगर भवन में स्थानांतरित करने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।योग्यता के अनुसार कर्मचारियों को विभागों में नियुक्ति की जाएगी ताकि प्रशासन का काम समय से व बेहतर ढंग से पारदर्शिता से हो सके।बकाया करो कि वसूली के लिए विशेष पहलआयुक्त अनमोल सागर ने कहा कि शहर में करो कि वसूली के लिए विशेष पहल किया जाएगा।
आयुक्त ने जनता से अपील किया कि आप समय पर करो का भुगतान करो मनपा प्रशासन शहर के विकास व जनता को समुचित सुविधा प्रदान करने हर संभव प्रयास करेंगी।उन्होंने कहा कि जिन मनपा कर्मियों ने अपना संपत्ति कर नहीं भरा है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।विभाग के हिसाब से इसकी समीक्षा की जाएगी।आयुक्त ने शहर में समुचित सफाई के लिए समय पर घंटागाड़ी को समय पर घर घर पहुंचने व सुबह शाम दोनों टाइम शहर की सफाई करवाने का आश्वासन दिया।आयुक्त ने समय पर हर समस्या के समाधान किए जाने का भरोसा उपस्थित पत्रकारों को दिलाया।नवनियुक्त आयुक्त के इस पहल की शहर में न सिर्फ सराहना हो रही है बल्कि जनता में शहर की पारदर्शिता से विकास होने की आस जग गई है।