शिव पूजन पांडेय/मुंबई वार्ता

वडाला भक्ति पार्क क्रिकेट क्लब में महापर्व होली के शुभ अवसर पर T20 टूर्नामेंट का आयोजन 14 मार्च 2025 शुक्रवार को किया गया था. इस मुकाबले को WBC बी टीम ने जीत लिया.
WBC ए टीम, और WBC बी टीम के बीच मुकाबला खेला गया. टीम ए ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. बल्लेबाजी करने उतरी बी टीम ने 20 ओवर में 140 रन का टारगेट दिया, टारगेट का पीछा करने उतरी टीम ए ने बीस ओवर में 128 रन ही बना पाई. इस तरह से यह होली सेलिब्रेशन ट्रॉफी टीम बी के कप्तान इंद्रदेव यादव ने अपने नाम कर लिया।
WBC टीम बी के कप्तान इंद्रदेव यादव को प्रथम विजेता ट्रॉफी और टीम ए के कप्तान उमेश कुमार यादव,को रनरअप ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. वडाला भक्ति पार्क क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष डॉ शेषधर बिंद एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ पुष्कर शिकारखाने के हाथों खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
सबसे बेस्ट गेंदबाज अनुराग सिंह एवं अरविंद राजभर, और मैंन ऑफ़ द मैच का खिताब बेहतरीन बल्लेबाज कमलेश कुमार सिंह को देकर सम्मानित किया गया। होली सेलिब्रेशन T20 टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों ने खूब एंजॉय किया.
खुशियों के त्यौहार में जलेबी,समोसा मिठाइयां,फल फूल सभी प्रकार के मेवे पकवान वितरित किए गए जिसमें सभी खिलाड़ी ने अपने-अपने सहयोग किए.
WBC कमेटी सदस्यों ने बेहतरीन तरीके से आयोजन की व्यवस्थित करने वाले टीम के जुझारू कार्यकर्ता कमलेश कुमार सिंह अनुराग सिंह, ज्ञानेश्वर, विकास,कन्हैया, रूगल ,गोविंद, गजा,सुजीत, आशीष यादव हसन शेख उमेश यादव और एंटो पूथूर अशोक कुमार नाविक, ध्रुव निषाद, अर्जुन सिंह ,पार्थ, शत्रु का आभार माना.