इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल पुरस्कार समारोह संपन्न

Date:

मुंबई वार्ता/ हरीशचंद्र पाठक

गत दिनों मुम्बई में आयोजित 7वें मूनव्हाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल MWFIFF 2024 के पुरुस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भजन सम्राट अनूप जलोटा, जसपिंदर नरूला ,दलजीत कौर सहित कई हस्तियां शामिल हुईं। सभी ने देवाशीष सरगम राज को बधाई और शुभकामनाएं दीं। अनूप जलोटा ने सभी पुरस्कार विजेताओं को अपनी ओर से बधाई दी।

अनूप जलोटा, जसपिंदर नरूला, दिलराज कौर और पंडित सुवाषित राज ने यहां अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। देवाशीष सरगम राज सहित सभी मेहमानों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। फिर इस फेस्टिवल की 7 साल की जर्नी दिखाई गई।

गेस्ट्स में दयाशंकर, सोनम अरोड़ा, जावेद हैदर सहित कई हस्तियां उपस्थित रहीं।गायक संजय शांगलु ने गणपती वंदना से प्रोग्राम की शुरुआत की। जमसाज़ बैंड की परफॉर्मेंस भी पसन्द आई और तेरी दीवानी गीत की प्रस्तुति देकर बैंड ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।मुम्बई के मुक्ति ऑडिटोरियम में भव्य रूप से आयोजित इस कार्यक्रम को अनूप जलोटा के सहयोग से एसबीआई सिक्युरिटीज ने प्रेजेंट किया था जबकि महाराष्ट्र टूरिज़्म भी को-स्पॉन्सर था।

बता दें कि मुम्बई के आइनॉक्स थिएटर में हुए 7वें मूनवाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट MWFIFF 2024 में कई एनिमेशन फिल्मों और शार्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई जिनमें बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड सीजन 1 एपिसोड 6 डार्क सीक्रेट्स उल्लेखनीय है। एस एस राजामौली, शरद देवराजन, शोबू यारलागड्डा और जीवन जे कांग द्वारा यह फ़िल्म निर्मित है।

द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 4 के निर्माता शरद देवराजन, जीवन जे कांग और मकबूल शेख हैं, जो हॉटस्टार पे ट्रेंड कर रही है। फीचर फिल्म ‘जया’ की स्क्रीनिंग भी हुई जिसमें अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने मुख्य भूमिका निभाई है।

देवाशीष सरगम (राज) ने कहा कि ये सातवां वर्ष भी बहुत सफल रहा।पद्मश्री अनूप जलोटा ने कहा कि देवाशीष के नाम में सरगम है।जसपिंदर नरूला ने कहा कि देवाशीष सरगम राज ने इस फेस्टिवल को बहुत बड़ा बना दिया है।लोकप्रिय ज्योतिष एवं ज्यूरी मेंबर पंडित सुवाषित राज ने कहा कि मून व्हाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने सातवें वर्ष के लक्की अंक में प्रवेश कर गया है। 8वां साल और भी भाग्यशाली होने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय।

नई दिल्ली।मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर जिले...

मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा २० नवंबर को ६ घंटे के लिए बंद रहेगा।

मुंबई वार्ता/सतीश सोनी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय...

शिवसेना ने कैबिनेट बैठक का किया बहिष्कार; चर्चा के बाद हुआ समझौता।

मुंबई वार्ता/सतीश सोनी स्थानीय स्वशासन निकायों के चुनावों के...

राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव हो सकते हैं स्थगित !

मुंबई वार्ता संवाददाता स्थानीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग...