मुंबई (सं. भा.) : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने भगवान विश्वकर्मा के साथ ही वाहन, मशीन और औजारों आदि का भी पूजन किया। इसी कड़ी में श्री विश्वकर्मा सहयोग समिति संस्था द्वारा कांदिवली पूर्व, हनुमान नगर के वडार पाडा में विश्वकर्मा पूजन का आयोजन किया। संस्था के अध्यक्ष श्याम दुलारे विश्वकर्मा, सचिव दुर्गाप्रसाद विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा की अगुवाई में 17 सितंबर को सुबह में पूजा एवं हवन के बाद शाम को भक्ति संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर विशेष तौर पर पधारी महाराष्ट्र बीजेपी की सचिव व पालघर जिले की प्रभारी रानी द्विवेदी निघोट ने उपस्थित विश्वकर्मा समाज से जुड़े सभी लोगों को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था। इन्हें विश्व का पहला शिल्पकार और वास्तुकार कहा जाता है। यह खुशी की बात है कि भारत को दुनियां भर में अग्रणी बनाने के लिए दिन रात एक कर देने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी आज ही के दिन है, जो हम सब के लिए शुभ दिन है। राजमती विश्वकर्मा ने शॉल ओढ़ाकर और श्रीफल दे कर रानी द्विवेदी निघोट का सत्कार किया। राजेश यादव और खुशबू यादव ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किया। आयोजन को सफल बनाने में वशिष्ठ विश्कर्मा, पवन विश्कर्मा, राजेश विश्वकर्मा, बी. पी. विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा।