- ʿआजादʾ हुआ गिरफ्तार
- ७५६ सिलेंडर सहित ३३ गािड़यां जब्त
- सरकारी जमीन पर बना रखा था अवैध गोदाम
मुंबई (सं. भा.)। काला बाजार जिसे ब्लैक मार्केट भी कहते हैं, यह अवैध व्यापार सरकारी नियमों को ताक पर रख कर और कानून को ठेंगा दिखा कर किया जाता है। मुंबई की स्लम बस्तियों में गैस सिलेंडर का काला कारोबार कुछ कालाबाजारियों द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है। इन्हीं में एक नाम आजाद खान का भी है।
कांदिवली पुलिस थाने में दर्ज किए गए एफआईआर में आजाद खान सहित तीन अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। इस सबके खिलाफ कांदिवली के राशनिंग कार्यालय क्रमांक २८ ग की राशनिंग अधिकारी ज्योति पटेल ने एफआईआर दर्ज कराया है।
मौजूद एफआईआर के अनुसार राशनिंग अधिकारी ज्योति पटेल को कुछ समय से इलाके में गैस सिलेंडरों के कालाबाजारी करने की शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर कांदिवली पश्चिम के गणेश नगर के पास एकता नगर के गली नंबर ६ में ज्योति पटेल अपने दलबल के साथ वहां बने गोदाम पर पहुँची। उन्हें वहां ब्रजेश जगनारायण मौर्या, राकेश यादव और दीपक सरोज मिले। ये तीनों ब्लैक मार्केटियर आजाद खान के लिए परोक्ष या अपरोक्ष तौर पर गैस सिलेंडर के उसके काले धंधे में शामिल थे। राशनिंग अधिकारियों को वहां से ३३ गैस सिलेंडर ढोने वाली गािड़यों के अलावा विभिन्न कंपनियों के ७५६ गैस सिलेंडर मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया।
सूत्र बताते हैं कि गैस सिलेंडर का काला कारोबार करने वाले आजाद खान का गैस सिलेंडर का कारोबार करने वाली एक सरकारी पेट्रोलियम कंपनी के साथ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बेचने का एग्रीमेंट हुआ था। जानकारों कि मानें तो जब किसी सरकारी पेट्रोलियम कंपनी से गैस बेचने का एग्रीमेंट होता है तो उसमें यह स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाता है कि उक्त व्यक्ति किसी दूसरी कंपनी का गैस सिलेंडर बेचने का कारोबार नहीं करेगा। राशनिंग अधिकारियों के छापेमारी में वहां हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम और प्राइवेट गैस कंपनी गो गैस के कॉमर्शियल और घरेलू सहित ५ किलो के सिलेंडर मिले।
एक तरह से आजाद खान एग्रीमेंट किए गए सरकारी पेट्रोलियम कंपनी की शर्तो का उल्लंघन कर रहा था। सूत्र यह भी बताते हैं कि दूसरे सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों का सिलेंडर आजाद को गैस एजेसिंयों के माध्यम से मिलते थे।
इतना हीं नही आजाद अपने गैस सिलेंडर दूसरी गैस एजेसिंयों के इलाके में घुसपैठ कर अपना काला बाजारी का कारोबार करता रहा था।