- ठाणे में सीएम एकनाथ शिंदे तो मालाड में पूर्व कैबिनेट मंत्री असलम शेख
मुंबई (सं. भा.)। महाराष्ट्र में आज नामांकन का आखरी तारीख है। उससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित राज्य के प्रमुख नेताओं ने नामांकन भरा। ठाणे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पांचपाखड़ी सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान शक्ति प्रदर्शन के तौर पर बड़ी रैली निकाली गई।
कल ही उत्तर मुंबई के मालाड पश्चिम विधानसभा सीट से महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने भी नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने शक्ति प्रदर्शन भी किया। नामांकन दाखिल करने से पहले खारोडी गांव के पास समर्थकों को जमा होने का निर्देश दिया गया था। कामकाजी दिन होने के बावजूद बड़ी संख्या में समर्थक वहां पहुँचे थे। असलम शेख जब नामाकंन भरने के लिए चुनाव कार्यालय की ओर प्रस्थान किए तब उनके समर्थकों का उत्साह देखते बनता था। समर्थकों के उत्साह और जनता से मिल रहे समर्थन को देख कर असलम शेख का उत्साह काफी बढ़ा हुआ था। नामांकन के बाद मीडिया के समक्ष शेख ने विश्वास जताया कि इस बार वह ५० हजार के रिकार्ड वोट से यह चुनाव जितेंगे।
गौरतलब है कि उत्तर मुंबई के दहिसर विधानसभा से भाजपा की उम्मीदवार मनिषा चौधरी, मागाठाणे से शिवसेना उम्मीदवार प्रकाश (दादा) सुर्वे, मालाड पश्चिम विधानसभा से बीजेपी के उम्मीदवार विनोद शेलार, चारकोप विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार योगेश सागर और कांग्रेस के उम्मीदवार यशवंत सिंह ने अपना -अपना नामांकन भरा।
इसी प्रकार मुंबई सहित महाराष्ट्र भर में राजनीतिक पार्टियों के अन्य कई उम्मीदवारों ने भी कल नामांकन भरे।