- 60 से ज्यादा मामले पकड़े
मुंबई (सं. भा.) दीपावली की छुट्टियों और छठपूजा के लिए मुंबई से उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है। इसका फायदा अवैध रूप से रेलवे टिकटों की दलाली करने वाले लोग उठा रहे हैं, जबकि इसका खामियाजा अवैध रूप से हजारों रुपए देकर टिकट लेने वाले यात्रियों को भी भुगतना पड़ रहा है। मध्य रेल की विजिलेंस टीम ने छापा मारकर ट्रांसफर और डुप्लीकेट तत्काल टिकट के कई मामलों को उजागर किया है। इन मामलों में दलाल के साथ उन यात्रियों पर भी कार्रवाई की जा रही है, जिन्होंने हजारों रुपए अतिरिक्त देकर अवैध रूप से तत्काल टिकट खरीदा।
शुक्रवार को इगतपुरी स्टेशन पर वेंडर राकेश कुमार जायसवाल को विजिलेंस टीम के यातायात निरीक्षक रत्नेश कुमार ने टिकट हस्तांतरित करते हुए गोदान एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया। एलटीटी से प्रयागराज के लिए वह तत्काल टिकट मऊ से बनाया गया था और उसकी डुप्लीकेट कॉपी के आधार पर लोग यात्रा कर रहे थे। टिकट की मूल प्रति न पाए जाने पर यात्री पर 3980 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। बताया गया कि बड़े पैमाने पर तत्काल डुप्लीकेट टिकट राजस्थान, झारखंड और बिहार के छोटे कस्बों के पीआरएस से निकाल कर मुंबई में अवैध रूप से हस्तांतरित किए जा रहे हैं। सीआर की विजिलेंस टीम ने जांच के दौरान ट्रांसफर टिकट के 38, डुप्लीकेट टिकट के 18, हँडरिटन के 4 और सीधे यात्रियों के हांथ से 8 अवैध टिकट बरामद कर उन पर कार्रवाई की है।