अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस पर श्री एल आर तिवारी लॉ कॉलेज में पैनल चर्चा।

Date:

मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय

देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित श्री एल आर तिवारी लॉ कॉलेज, मीरा रोड में आज अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पैनल चर्चा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन अनुसंधान एवं विकास समिति द्वारा डीएलएलई विभाग के साथ मिलकर किया गया। राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी, सचिव राहुल तिवारी, सीओओ उत्सव तिवारी के निर्देश तथा प्रिंसिपल श्वेता चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में पुरुषों से जुड़े अनेक विषयों पर पैनल चर्चा की गई।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल पाटिल, डॉ संजय मिश्रा, डॉ मयूर दुबे, डॉ आशीष दप्तरदार, एडवोकेट महेश काबरा आदि का समावेश रहा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अमिता आनंद दुबे, सुश्री मनीषा पाठक, डॉ कीर्ति दुबे सुश्री, पूजा शिवहरे तथा प्रवीण पांडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुरुआत 1999 में त्रिनिदाद एवं टोबागो से हुई थी। तब से प्रत्येक वर्ष 19 नवम्बर को “अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस” दुनिया के 30 से अधिक देशों में मनाया जा रहा है।

संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी इसे मान्यता देते हुए इसकी आवश्यकता को बल दिया और पुरजोर सराहना एवं सहायता दी है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

मुंबई कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ आरोप किए तय।

श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता मुंबई की एक अदालत ने मंगलवार...