मुंबई वार्ता संवाददाता

महायुति में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अब पूरी तरह अकेले पड़ गए हैं और पार्टी टूटने की चिंता उन्हें परेशान कर रही है। इसी डर के चलते यह नाराज़गी और विरोध का नाटक किया जा रहा है। यह महायुति न विचारों के लिए है, न विकास के लिए, न विश्वास के लिए—यह केवल सत्ता के लिए बनी है। लेकिन सत्ता के लिए बेइज्जती सहने से अच्छा है कि एकनाथ शिंदे स्वयं सत्ता से बाहर आ जाएँ, ऐसा महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहां है।


कांग्रेस पार्टी ने नगरपालिका चुनावों के प्रचार की शुरुआत कर दी है, और प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने आज बुलढाणा जिले से प्रचार अभियान का शुभारंभ किया।


इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सपकाल ने कहा कि सत्ता में टिके रहने की मजबूरी में महायुति के ये तीनों दल एक साथ आए हैं। यह ‘ट्रिपल इंजन सरकार’ नहीं बल्कि ‘गैंग्स ऑफ ट्रिपल इंजन सरकार’ है, इसलिए इनके बीच गैंगवार देखने को मिल रहा है। कभी उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नाराज़ होकर सातारा जिले के दरे गांव में खेत में जाकर बैठ जाते हैं, तो कभी दूसरे उपमुख्यमंत्री ही गायब हो जाते हैं। अगर शिंदे वास्तव में नाराज़ हैं और कुछ ठोस नहीं हो रहा, तो उन्हें सत्ता छोड़ देनी चाहिए। लेकिन वे सत्ता के बिना रह नहीं सकते, इसलिए देवेंद्र फडणवीस कितना भी अपमान करें, उन्हें चुपचाप सहना पड़ता है।


● अजित पवार की सफल ‘मांडवली’…
पुणे की जमीन घोटाला मामले पर बोलते हुए सपकाल ने कहा कि अजित पवार दिल्ली जाकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से “मुझे बचा लीजिए” की विनती कर आए। दिल्ली में उनकी मांडवली हो गई और ऐसा लगता है कि पार्थ पवार को क्लीन चिट मिल गई। देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बीच भी ‘दिलजमाई’ हुई प्रतीत होती है। वरना 99% हिस्सेदारी रखने वाले पार्थ पवार को छोड़कर केवल 1% हिस्सेदारी वाले और कुछ अधिकारियों पर ही कार्रवाई होती क्या?70,000 करोड़ रुपये के सिंचाई घोटाले का आरोप लगाकर भी भाजपा ने अजित पवार को सत्ता में शामिल किया था—सपकाल ने यह भी कड़ी टिप्पणी की।
● नगरपालिका प्रचार की शुरुआत…
राज्य में नगरपालिका चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए आज सपकाल ने बुलढाणा, चिखली और मेहकर में सभाएँ लीं और कांग्रेस उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा, बुलढाणा की लड़ाई ‘संस्कृति बनाम विकृति’ की लड़ाई है। विकृत राजनीति के ख़िलाफ़ सबको एकजुट होना होगा। शहर के लोग सभ्य और सुसंस्कृत बुलढाणा चाहते हैं। जनता गुंडागर्दी, गांजा, अफ़ीम और भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहती है।
● भ्रष्ट, ड्रग माफिया और अपराधियों को भाजपा की टिकट…
भारतीय जनता पार्टी ने नगरपालिका चुनाव में ड्रग माफिया, गुंडे, भ्रष्टाचारी और गंभीर अपराधों में आरोपित लोगों को टिकट दिया है। गंभीर अपराधों में शामिल लोगों को पार्टी में प्रवेश देकर ‘वॉशिंग मशीन’ से पवित्र किया जा रहा है। लेकिन जनता को भाजपा की इस विकृत, अपराध-प्रधान राजनीति को सख़्त जवाब देना चाहिए—ऐसी अपील भी सपकाल ने की।



सही बात