श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

पांच साल पुराने ड्रग्स व्यापार के मामले में गिरफ्तार आरोपी को विशेष सत्र न्यायालय ने 15 साल कारावास और एक लाख रुपये दंड की सजा सुनाई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई एंटी नार्कोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट ने 29 फरवरी 2020 में आरोपी शाकिर मोहम्मद हुसैन रेतीवाला को कोडिंग मिश्रित 7040 कफ सिरप की बोतल समेत गिरफ्तार किया था।


इसी मामले की सुनवाई के बाद विशेष सत्र न्यायालय ने रेतीवाला को सजा सुनाई है।पुलिस उपायुक्त(मुंबई एंटी नार्कोटिक्स सेल) नवनाथ ढवले के निर्देशानुसार उक्त कार्रवाई के दौरान सहायक पुलिस निरीक्षक विशाल खैरे ने कुशलतापूर्वक मामले की जांच की और अदालत के समक्ष पेश किया था।


इस कार्य में एंटी नार्कोटिक्स सेल घाटकोपर यूनिट के प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल ढोले एवं तत्कालीन प्रभारी पुलिस निरीक्षक शशांक शेलके ने महत्वपर्ण भूमिका निभाई है।


