- 3 महीने में ही बना दी कई प्रॉजेक्ट्स की राह आसान
मुंबई (सं. भा.) केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को उत्तर मुंबई से सांसद बने अभी बमुश्किल 3 महीने हुए हैं। 4 जून को उत्तर मुंबई से सांसद बनने के बाद पीयूष गोयल तेजी से क्षेत्र में अटके प्रॉजेक्ट्स को गति देने में लगे हुए हैं। हाल ही में कई वर्ष से लंबित आकुर्ली अंडरपास के काम का एक हिस्सा पूरा हुआ, जिससे हाइवे से चलने वाले लाखों वाहन चालकों को राहत मिल गई। अब इसके नीचे का काम अगले महीने तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जल्द ही मेट्रो के काम को गति देने के लिए एक समन्वय बैठक करने वाले है। मेट्रो के काम के चलते होने वाली ट्रैफिक से भी इसमें राहत मिलने की सभावना है।

अकुर्ली अंडरपास के काम के लिए उन्होंने बीएमसी, एमएमआरडीए सहित सभी एजेसियों को साथ लाने का काम किया । इसी तरह से कांदिवली में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) की जमीन के विकास में आने वाली दिक्कतों को दूर कराने का काम भी किया गया। जल्द ही यहां खेलों के लिए आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। कोस्टल रोड के उत्तर का यानी वर्सोवा से दहिसर और दहिसर से भाईंदर तक के लिंक रोड के काम को भी अनुमति मिल गई है। एसआरए की अटकी परियोजनाओं को गति देने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी एजेंसियों को जिम्मेदारी सौंपी है, जिससे प्रॉजेक्ट की राह आसान हो सकेगी।


