■ दिव्यांग क्रिकेट की प्रगति के लिए सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग — खेल मंत्री दत्तात्रय भरणे
मुंबई वार्ता संवाददाता

कोलंबो, श्रीलंका में आयोजित पीडी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड को हराकर विजेता बनी भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम को महाराष्ट्र के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री दत्तात्रय भरणे ने बधाई दी है।


उन्होंने कहा कि दिव्यांग क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।हाल ही में मंत्रालय में विजेता खिलाड़ियों का सत्कार किया गया, जहां श्री भरणे ने खिलाड़ियों की जिद, खेल के प्रति समर्पण और कठिन परिस्थितियों में भी आगे बढ़ने की जज्बे की सराहना की।
उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत न केवल टीम के लिए बल्कि देशभर के युवा दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत साबित होगी।इस विजयी टीम की कप्तानी विक्रांत केणी ने की, जबकि रवींद्र संते उपकप्तान रहे। टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में अखिल भारतीय ऑलराउंडर आकाश पाटील और प्रमुख बल्लेबाज कुणाल फानसे शामिल थे।
इस अभिनंदन समारोह में डीसीसीआई समिति सदस्य श्री कल्पेश पुंडलिक गायकर, व्हीलचेयर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ गुरव, मुंबई व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल रामुगडे, और पैरा शूटर एवं व्हीलचेयर बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रशांत विष्णू नेरपगारे भी मौजूद थे।