एक शिवमहापुराण, एकसाथ तीन जगह चली कथा।

Date:

■ नेपाल पशुपतिनाथ मंदिर से मंगवाए गए रुद्राक्ष जगद्गुरु ने सबको प्रसाद रूप में भेंट किये ।

मुंबई वार्ता संवाददाता

आज ज़ब छठे दिन महाशिवपुराण कथा ने प्रवेश किया तो यह कथा तीन जगह सुनाई जा रही थी। जगद्गुरु चैतन्य गोपेश्वर देव महाराज ने बताया कि आज की कथा ब्रह्मा जी नारद जी के लिए, सूत जी सौनक जी के लिए और सनतकुमार जी वेद व्यास जी के लिए कथा सुना रहे हैं। यानि तीन जगहों पर कथा सुनाई और सुनी जा रही है।

शंखचूण, अंधक, बाणासूर आदि के प्रसंगो के साथ शंकर भगवान जी द्वारा काशी को अपनी राजधानी बनाना और भैरव को उसका अधिपति घोषित करने जैसे रोचक प्रसंग व्यासपीठ से महाराज जी ने सुनाए। इन कथाओं में भगवान शंकर के भोलेपन को भी जहाँ प्रकट किया गया वहीं उनके रौद्र रूप और युद्ध का वर्णन भी हुआ।

असुरो द्वारा शिव तपस्या, शिव जी का दर्शन फिर उनको वरदान देना और ज़ब उनका अत्याचार बढ़ जाता है तो उनका वध भी करना शिवपुराण में शामिल है जिसे मधुर संगीत के साथ महाराज जी ने भी बहुत रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। उनके द्वारा गाए जा रहे भजनो पर भक्तजन झूम उठे। सार्वभौम सनातन धर्म महासभा की ओर से कल्याण खड़कपाड़ा के गाँव मंदिर परिसर में चल रही इस शिवमहापुराण कथा में आज भक्तजनो को सुखद अवसर प्राप्त हुआ ज़ब जगद्गुरु के हाथों से कथा में आए सभी श्रोतागणो को प्रसाद रूप में उनके द्वारा नेपाल पशुपति नाथ मंदिर से विशेष रूप से मंगवाए हुए रुद्राक्ष वितरित किये गए।

वट सावित्री अमावस्या के इस पावन दिवस पर सुबह रुद्राभिषेक के बाद आज सुंदरकांड का भी संगीतमय पाठ किया गया था, जिसमें मध्यप्रदेश के बड़वानी से आए संगीत शिक्षक प्रवीण पाटीदार की मंडली ने विशेष भूमिका निभाई और सार्वभौम सनातन धर्म महासभा के महाराष्ट्र प्रदेश संयोजक रामजी लाल वर्मा द्वारा गायन किया गया। भोलेबाबा मंडली के कर्मठ बच्चे आयोजन का सारा कार्यभार बेहद सहजता पूर्वक संभाल रहे हैं, जिनका आभार समिति ने व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने सत्ता में शामिल होने का दिया प्रस्ताव !

श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता विधान परिषद में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस...

नारियल तेल की कीमतों में आई तूफानी बढ़ोतरी।

■ दक्षिण के राज्यों में खाना पकाने के लिए...

काशीमीरा पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दो शातिर चैन स्नैचरों को किया गिरफ्तार।

मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय मीरा रोड स्थित भक्ति वेदांत...

3 साल की बच्ची का अपहरण और हत्या के मामले का आरोपी 24 घंटों में गिरफ्तार।

श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता मुंबई के एंटॉप हिल पुलिस ने...