हरीशचंद्र पाठक/मुंबई वार्ता

पीएस फाउंडेशन का जनहित कार्य हमेशा जारी रहेगा:- प्रदीप शर्मा
कहने को तो मुंबई नगर, उपनगर और थाने में सैकड़ों सामाजिक संस्था और फाउंडेशन हैं किंतु इनमें से कुछ ही संस्थाएं हैं जो कि गरीब जनता के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है। उन्हीं में से एक है पी.एस. फाउंडेशन ।
बता दें कि पीएस फाउंडेशन पिछले कई सालों से अंधेरी पूर्व विधानसभा की झोपड़पट्टियों में आम ग़रीब जनता की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एंबुलेंस सुविधा मुहैया करा रही है हैं। गरीबों के लिए एंबुलेंस की सुविधा संजीवनी साबित हो रही है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने बताया कि -अंधेरी पूर्व विधानसभा के अलावा अन्य लोगों की हर संभव मदत निरंतर की जा रही है और आगे भी यह अभियान एक संकल्प के साथ चलता रहेगा। एम्बुलेंस के लिए आभार प्रकट करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि एम्बुलेंस की सेवा देने के लिए जनता, स्वीकृति प्रदीप शर्मा की जीवन भर आभारी रहेंगी। स्थानीय लोगों का मानना है कि भले ही उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा परंतु उनके द्वारा बड़े पैमाने पर चलाई जा रही एम्बुलेंस पहले के ही जैसे अपने समय पर हर स्थान पर पहुंच कर आम लोगों को दवा मुहैया करा रही है।