● बधाई देने वालों का लगा तांता
मुंबई वार्ता संवाददाता

भिवंडी के प्रसिद्ध उद्योगपति व ॐ जय बाबा मित्र मंडल के उपाध्यक्ष विजय मिश्रा को उनके उत्कृष्पठ व बेहतरीन सामाजिक कार्यों को देखते हुए परशुराम सेना का महाराष्ट्र प्रदेश का सचिव नियुक्त किया गया और प्रदेश अध्यक्ष सचिन चौबे ने उन्हें नियुक्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।जिसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ।


ब्राह्मण समाज के लोगों व मिश्रा के समर्थकों में इस नियुक्ति को लेकर खुशी व्यक्त की है। नवनियुक्त महासचिव विजय मिश्रा ने इस दौरान कहा कि ब्राह्मण समाज का अगुवाई करने का मौका मिलने पर मुझे गर्व और हर्ष का अनुभव हो रहा है।


उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने भरोसा जताते हुए मुझे प्रदेश सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।उसे पूर्ण निष्ठा और इमानदारी के साथ निर्वहन करने का संकल्प लेता हूँ। मेरा लक्ष्य है कि हम सब मिलकर राष्ट्रीय परशुराम सेना को राष्ट्रीय स्तर पर एक सशक्त, एकजुट और प्रभावशाली संगठन बनाएं, जो ब्राह्मण समाज के गौरव, संस्कृति और अधिकारों की रक्षा के लिए अडिग खड़ा रहे।
प्रदेश सचिव नियुक्त किए जाने पर विजय मिश्रा को भाजपा के पूर्व भिवंडी शहर उत्तरभारतीय मोर्चे के अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा,उत्तरभारतीय सेवा समिति के अध्यक्ष व पत्रकार जितेंद्र तिवारी,संजय दुबे,संजय शुक्ला,रामजी त्रिपाठी, रवींद्र तिवारी,सुधाकर तिवारी,विनोद त्रिपाठी(मुन्ना),राजेश शुक्ल,कौशल झा,अशोक दुबे,राकेश केसरवानी,सुरेश पांडे, संदीप शुक्ला, ओमकार पांडे,सत्य प्रकाश मिश्रा सहित हर समाज के हर वर्ग के लोगों ने उन्हें बधाई वो उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।