श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता
मुंबई में एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके तहलका मचा दिया. उसने खुद को अजमल कसाब का भाई बताया और पुलिस कंट्रोल रूम व मुंबई सेंट्रल को बम से उड़ा देने की धमकी दी. पुलिस अधिकारियों ने आनन-फानन में हर तरफ अलर्ट घोषित किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि धमकी देने वाले शख्स को तलाश करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार शख्स 28 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड है, जो पुलिस की कार्यप्रणाली से नाखुश था. यह जानकारी सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने चैन की सांस ली है।

मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सिक्योरिटी गार्ड का नाम पीयूष शुक्ला है। पीयूष की मंगलवार सुबह मुलुंड रेलवे स्टेशन पर कुछ पुलिसकर्मियों से बहस हो गई थी, जब स्टेशन से आखिरी लोकल ट्रेन निकलने के बाद नियमित प्रक्रिया के तहत पुलिसकर्मियों ने उसे भी वहां से चले जाने के लिए कहा था। पीयूष ने इसके बाद शराब पी और पुलिसकर्मियों की शिकायत करने का फैसला लिया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पीयूष शुक्ला ने मंगलवार सुबह दिन निकलने से पहले ही शराब के नशे में पुलिस कंट्रोलरूम में फोन किया. उसने 100 नंबर पर फोन करते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों से भी बदतमीजी की और अपशब्द कहे। इस पर पुलिसकर्मियों ने उसे डांटा तो उसने खुद को 26/11 मुंबई अटैक के दौरान जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद अजमल कसाब का भाई बताया। इसके बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम और मुंबई सेंट्रल को बम से उड़ा देने की धमकी दी।
पुलिस ने इस मामले में मुलुंड थाने में मामला दर्ज किया और कंट्रोल रूम में आए मोबाइल नंबर के जरिये उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर मंगलवार शाम को उसे ठाणे से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पूरी सच्चाई सामने आई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुक्ला को हिरासत में रखा गया है। उसे मुलुंड थाने में दर्ज मुकदमे के लिए नोटिस दिया जाएगा।