बच्चों ने पहना सन्यासी का वेश, सामाजिक जागरण का संदेश।

Date:

शिव पूजन पांडेय/मुंबई वार्ता

यज्ञोपवीत या उपनयन संस्कार हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण संस्कार है, जो व्यक्ति को ज्ञान, शुचिता और आत्मबल प्रदान करता है। यह व्यक्ति को धार्मिक कार्य करने का अधिकार देता है और बुरे संस्कारों को दूर करके अच्छे संस्कारों को स्थापित करने में मदद करता है। पहले कम उम्र में जब शादियां हुआ करती थी तो बच्चों का यज्ञोपवीत और विवाह क्रमशः एकसाथ हो जाया करता था। परंतु अब जब अधिक उम्र में शादियां हो रही हैं, ऐसे में यज्ञोपवीत संस्कार औपचारिक मात्र होकर रह गया है।

यज्ञोपवीत संस्कार के महत्व और उसका बच्चों पर पड़ने वाले आध्यात्मिक प्रभाव को देखते हुए उमा बैजंती पब्लिक स्कूल के संचालक तथा पत्रकार सुनील चतुर्वेदी ने आज विद्यालय परिसर में अपने घर के चार बच्चों का एक साथ यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया।

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरे धार्मिक रीति-रिवाज से उनका यज्ञोपवीत किया गया। कार्यक्रम में पहुंचने वाले प्रमुख लोगों में पूर्व सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद दिव्यकांत शुक्ल, प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर संजय दुबे, कमला प्रसाद तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्य राजनाथ उपाध्याय पूर्व प्रधानाचार्य विनोद तिवारी, डॉ श्रीपाल पांडे, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ आनंद स्वरूप चतुर्वेदी, इंटेलिजेंस ब्यूरो जौनपुर गौरव सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, डॉ ओमप्रकाश दुबे, खादी ग्रामोद्योग के विनोद पांडे, प्रभाकर उपाध्याय, भाजपा नेता अखिल मिश्र, चेयरमैन प्रतिनिधि वैभव सिंह,अनिल पांडेय, शिक्षक नेता उमेश मिश्रा, पत्रकार महेंद्र दुबे, पूर्व प्रधानाचार्य छोटेलाल दुबे आदि का समावेश रहा।

कार्यक्रम के आयोजक पंडित कमलापति चतुर्वेदी, पंडित दिवाकर चतुर्वेदी पंडित प्रभाकर चतुर्वेदी पंडित राधेश्याम चतुर्वेदी तथा उनके संपूर्ण परिवार ने आगंतुकों का स्वागत किया। सनातन पद्धति से भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई। शाम को भजन संध्या के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने सत्ता में शामिल होने का दिया प्रस्ताव !

श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता विधान परिषद में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस...

नारियल तेल की कीमतों में आई तूफानी बढ़ोतरी।

■ दक्षिण के राज्यों में खाना पकाने के लिए...

काशीमीरा पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दो शातिर चैन स्नैचरों को किया गिरफ्तार।

मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय मीरा रोड स्थित भक्ति वेदांत...

3 साल की बच्ची का अपहरण और हत्या के मामले का आरोपी 24 घंटों में गिरफ्तार।

श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता मुंबई के एंटॉप हिल पुलिस ने...