बांग्लादेशी घुसपैठिये झारखंड के लिए खतरा:- बाबू भाई भवानजी .

Date:

मुंबई वार्ता

मुंबई के पूर्व उपमहापौर व भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूभाई भवानजी ने कहा कि यह झामुमो-कांग्रेस सरकार आधार कार्ड और राशन कार्ड बनाती है और उन्हें वोटिंग सूची में जोड़ती है. कुछ मामलों में, वे हमारी आदिवासी बेटियों से शादी करते हैं और उनके नाम पर जमीन खरीदते हैं.झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिये का मुद्दा भाजपा की ओर से खूब उठाया जा रहा है. भाजपा इसको लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साध रही है.इन सबके बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूभाई भवानजी ने एक बार फिर से इस मामले को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर सीधा वार किया है.

उन्होंने कहा कि झारखंड में झामुमो-कांग्रेस सरकार के संरक्षण में बांग्लादेशी घुसपैठिये राज्य में प्रवेश कर रहे हैं। वे न सिर्फ यहां आ रहे हैं बल्कि राज्य के लिए खतरा भी बन रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ये घुसपैठिये हमारी आदिवासी बेटियों और झारखंड के लिए खतरा बन रहे हैं।संथाल में आदिवासियों की आबादी 44% से घटकर 28% रह गयी है।

आगे भवानजी ने बताया कि झारखंड की जनता ‘रोटी, बेटी और माटी’ को बचाने के लिए कृतसंकल्पित है। झारखंड में बदलाव का माहौल है। झारखंड में एनडीए-बीजेपी की सरकार बनेगी। हम झारखंड की जनता के उत्थान और गरीबों के कल्याण के सपने को सच करने लड़ रहे है। इस लड़ाई में, इस संघर्ष में पूरा झारखंड हमारे साथ है।

भवानजी ने आगे कहा कि हेमंत बौखला गए हैं। उनके पापों का घड़ा भर चुका है, झारखंड की जनता उन्हें कुर्सी से उतारने का फैसला ले चुकी है। जनता भाजपा को जिताएगी और भ्रष्ट तथा बेईमान सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड के जल, जमीन और जंगल को लूटने नहीं देंगे। जनजातीय भाई-बहनों के अधिकारों को छीनने नहीं देंगे। हम घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे।

उन्होंने कहा कि JMM और कांग्रेस के नेताओं ने जनता के खून-पसीने की कमाई पर डाका डाला, उनके सपनों को छला। अब एक बार फिर झारखंड की जनता को ठगने आए हैं, हम इनके मंसूबे सफल नहीं होने देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

कांग्रेस को जोर का झटका, चंद्रकांत दायमा ने थामा राकांपा का दामन।

मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय महाराष्ट्र में अस्तित्व बचाए रखने...

गौपालन के साथ उनका सम्मान और संरक्षण हमारी परंपरा– डॉ द्रिगेश यादव।

मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय यदुवंशियों और गाय के बीच...

भिवंडी में हत्या के प्रयास का आरोपी ‘तात्या’ जमानत पर रिहा।

● जेल के बाहर हंगामा, पुलिस ने समर्थकों को...