मुंबई वार्ता

बोरिवली भाजपा महायुति प्रत्याशी संजय उपाध्याय का प्रचार अब पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक सुनील राणे सर्व नगरसेवक प्रतिष्ठित मान्यवरों द्वारा पूरे दिवस के नियोजन चल रहे हैं । इसी के तहत बोरिवली व्यापारी एसोसिएशन द्वारा मुंबई महासचिव और भाजपा का गढ़ बोरिवली के उम्मीदवार भाई संजय उपाध्याय की प्रचार सभा बोरिवली पश्चिम में आयोजित हुई। बड़ी भारी संख्या में सैकड़ों व्यापारी इस अवसर पर उपस्थित हुए और अपना समर्थन देकर प्रचंड मतों से जीतकर आने की अग्रिम बधाई संजय उपाध्याय को दी।
संजय उपाध्याय ने अपने भाषण में व्यापारियों की समस्या , उसके निराकरण के लिए स्वयं सदा सर्वदा तैयार होंगे ऐसा वचन दिया। पंकज भाई गंगर ने इस संवाद सभा में अनेक व्यापारियों का स्वागत किया।
पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी, सूरत से निर्विरोध चुनकर आए सबसे पहले सांसद का सम्मान पानेवाले श्री मुकेश दलाल, पूर्व गृहमंत्री कृपाशंकर सिंह, अजयराज पुरोहित, रामकृपाल उपाध्याय, आदम भाई लांभावाला, भाजपा की मीडिया प्रभारी नीला बेन सोनी , गुजराती विभाग के अध्यक्ष मुकेश कड़किया, अमर शाह एवं सैकड़ों व्यापारी मान्यवर इस अवसर पर उपस्थित थे।