सतीश सोनी/ मुंबई वार्ता

महाबलेश्वर के मशहूर लॉडविक पॉईंट से कूदकर एक शख्स ने आत्महत्या कर ली है . पर्यटकों के सामने ही उसने घाटी में छलांग लगा दी . पंचगनी के मूल निवासी, संजय वेलजी रूघानी (52 वर्ष) नामक एक बुकिंग एजेंट ने महाबलेश्वर शहर से लगभग पांच किमी दूर लॉडविक पॉइंट क्षेत्र में एलिफेंट हेड पॉइंट से कूदकर आत्महत्या कर ली . संजय शांति नगर, मीरा रोड, मुंबई में रहते थे.


महाबलेश्वर और सह्याद्री ट्रेकर्स ने चार सौ फीट गहरी घाटी से शव निकाला . ट्रैकर्स के छह घंटे के अथक परिश्रम के बाद शव बरामद कर लिया गया है . महाबलेश्वर पुलिस आगे की जांच कर रही है .


