मुंबई वार्ता/सतीश सोनी

नवी मुंबई के तलोजा में एक घर के बाथरूम के ऊपर 2 वर्षीय बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया है । पनवेल पुलिस के उपायुक्त प्रशांत मोहिते ने बताया कि 25 मार्च को मृतक बच्ची के पिता ने तालोजा पुलिस स्टेशन में लड़की के खोने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी । पुलिस ने मामला दर्ज कर अपहरण की आशंका को ध्यान में रखकर उसकी खोज के लिए 5 टीमों का गठन किया था ।
पुलिस की सभी टीमें खोज रही थी तभी 26 मार्च की रात पुलिस को खबर मिली कि लड़की का शव उसी के घर के बाथरूम के ऊपर रखा है । जिसके पश्चात पुलिस की टीम ने जब जांच की तो ओटा चला कि वहीं पर रहनेवाले मोहम्मद वजीर अंसारी ने उसकी हत्या कर घर में छिपा दिया था ।
पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि मृतक लड़की की मां और उसकी पत्नी के बीच अक्सर बच्चों के झगड़ों के चलते लड़ाई होती रहती थी । इस बीच वह झुप्पी नमक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर करीब 42 हजार रुपए भी हार गया था । जिससे वह काफी परेशान था और उसने निर्णय लिया कि वह इस बच्ची की हत्या करेगा । जिसके बाद उसने मौका पाते ही लड़की की हत्या कर दी और उसे एक रेक्सीन बैग में रख दिया । थोड़ी देर में जब मृतक लड़की के घरवाले घर का दरवाजा खुला छोड़कर बच्ची को खोजन के लिए निकल गए तो आरोपी उनके घर में घुसकर बाथरूम के ऊपर डेड बॉडी रख दी और बच्ची को खोजने का बहाना करने लगा । पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।