मुंबई वार्ता / सतीश सोनी

पुणे के वाघोली के केसनंद फाटा पर देर रात 1 बजे के आसपास नशे में धुत्त एक डंपर चालक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रौंद डाला. इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जिसमें दो बच्चे शामिल हैं. घटना में मृत हुए लोगों के नाम वैभव रितेश पवार (उम्र 1 वर्ष), वैभव रितेश पवार (उम्र 2 वर्ष), रीनेश नितेश पवार (उम्र 3 वर्ष) है. इस घटना में छह अन्य घायल हो गए हैं.
घायलों को इलाज हेतु ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है .हादसे में घायल सभी लोग मजदूर हैं.रविवार रात को ही काम के सिलसिले में अमरावती से पुणे आये थे.हादसे के वक़्त फुटपाथ पर कुल 12 लोग सो रहे थे.पुलीस ने डंपर के ड्राइवर को हिरासत में लिया है. मामले की जांच में की जा रही है.


