शिविर में जरूरतमंदों को मिली मदद
मुंबई वार्ता/हरीशचंद्र पाठक

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद मरीजों की मदद करने वाले मुंबई के वैद्यकीय मदत कक्ष का मार्गदर्शन शिविर कार्यक्रम लोअर परेल में संपन्न हुआ। इस शिविर में केएम अस्पताल के चिकित्सा सहायक मनोज तेलकटवार, शंभु देव दलवी, वसंत सुतार, अंजलि साखरे, एड नेहा वाडेकर, धनंजय पवार, विनोद सडविलकर और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मरीजों को समय पर बेड कैसे मिले, मरीजों को विभिन्न सरकारी सहायता योजनाओं का लाभ कैसे मिले, इसकी जानकारी के लिए वैद्यकीय मदत कक्ष के सदस्यों के लिए मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार रखे।
इस कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष कृष्णा मारुति कदम द्वारा आयोजित इस शिविर में वैद्यकीय मदत कक्ष द्वारा दो जरूरतमंद लोगों की मदद की गई। चौथी कक्षा का छात्र विग्नेश राकेश मोकल दृष्टिबाधित है। हजारों बच्चों में एक मामला ऐसा होता है कि बच्चे को अलग तरह का चश्मा देने की जरूरत पड़ती है। विग्नेश मोकल नामक युवक को निःशुल्क चश्मा दिया गया। अध्यक्ष कृष्णा मारुति कदम ने बताया कि सुनंदा जाधव कनकवली में रहती हैं और चलने में असमर्थ हैं.उन्हे व्हील चेयर दी गयी।