समाजसेवी चंद्रशेखर शुक्ल का निधन।

Date:

मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय

हजारों गरीब कन्याओं का अपने खर्चे से विवाह कराने वाले, श्री रामलीला उत्सव समिति, विक्रोली के अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ल का बीती रात 10 बजे आकस्मिक निधन हो गया। लोग उन्हें बेबी भैया के नाम से जानते थे। जिसने भी उनके निधन की खबर सुनी, वह स्तब्ध रह गया। बहुत ही विनम्र, शालीन, उदार और हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने वाले बेबी भैया के निधन से समाज को गहरा आघात लगा है।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद स्थित रेवारी गांव के मूल निवासी बेबी भैया के सुपुत्र राहुल शुक्ला जयसिंहपुर ब्लाक के वर्तमान ब्लाक प्रमुख है। आज सुबह से ही घाटकोपर पश्चिम स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन करने वालों की भीड़ लगी रही।

विधायक संजय उपाध्याय ने X पर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा- बहुत दुखद:
हमारे उत्तर भारतीयों के शान उत्तर प्रदेश से लेकर मुंबई तक अपनी अलग पहचान बनाने वाले हम सबके चन्द्रशेखर शुक्ला जी (बेबी भैया) का कल रात १० बजे निधन हुआ । पिछले कई दिनों से वो मेरे स्वागत के लिए फ़ोन कर रहे थे । शनिवार की शाम को स्वागत समारंभ तय हुआ । लेकिन भैया हम सभी को छोड़ एक बड़ी यात्रा पर निकल पड़े । एक रामभक्त जिसने वर्षों से विक्रोली पार्क साइट में रामलीला और समाजसेवा से अपनी पहचान बनाई ,आज हमारे बीच नहीं है । प्रभु श्रीराम पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान दे । ॐ शांति..

महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी, बोरीवली के विधायक संजय उपाध्याय, उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष संतोष आरएन सिंह, उद्योगपति तथा समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह,भारतीय सद्विचार मंच के अध्यक्ष डॉ राधेश्याम तिवारी, समरस फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह, डॉ ओमप्रकाश दुबे, वरिष्ठ समाजसेवी चित्रसेन सिंह, डॉ उमेश चंद्र तिवारी गुरु जी, गौरीशंकर मंडल के अध्यक्ष रामसेवक पांडे, उत्तर भारतीय मोर्चा के मीरा भायंदर अध्यक्ष सुरेश सिंह, समाजसेवी विजय पंडित, डॉ रमाकांत तिवारी क्षितिज, विद्रोही महाराज, समेत सैकड़ो लोगों ने गहरा दुख प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

“एक बूँद ज़िंदगी की” – भायंदर में रक्तदान शिविर ने रचा सेवा और एकता का उदाहरण।

मुंबई वार्ता संवाददाता होली क्रॉस हाई स्कूल,आरएनपी पार्क, भायंदर...

मुम्ब्रा बाईपास पर दो ट्रकों के बीच दबी कार,ड्राइवर की हुई मृत्यु।

मुंबई वार्ता/सतीश सोनी मुम्ब्रा बाईपास पर आज सुबह...

मनपा अधिकारियों की शह पर बन रही बहुमंजिला अवैध इमारत।

श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता मुंबई के बांद्रा पूर्व मे महानगर...