● इस्कॉन के श्री श्री राधा वल्लभ मंदिर का आयोजन
● हनुमान मंदिर से निकलकर विभिन्न मार्गों से भ्रमण
● नाचते गाते भक्तों ने खींचा रथ, किया जगन्नाथ दर्शन
वरिष्ठ संवाददाता /मुंबई वार्ता

इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कौंसीआउसनेस (इस्कॉन) जुहू से संबद्ध श्री श्री राधा वल्लभ मंदिर अंधेरी पूर्व के तत्वावधान में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा उत्सव का आयोजन किया गया। सुदर्शन रामकृष्ण शिक्षण संस्था सहित अनेक संस्थाओं ने इसमें भरपूर सहयोग किया।


इस्कॉन जुहू से जुड़ी, अंधेरी पूर्व के शेरे पंजाब सोसायटी स्थित श्री श्री राधा वल्लभ मंदिर द्वारा पहली बार अंधेरी पूर्व और जोगेश्वरी पूर्व में आयोजित भगवान श्री जगन्नाथ, श्री बलभद्र एवं देवी सुभद्रा की श्री गुंडिचा रथयात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
अंधेरी पूर्व के शेरे पंजाब सोसायटी स्थित हनुमान मंदिर से रथ यात्रा दोपहर बाद 2:30 बजे से प्रारंभ हुई जो तक्षशिला, पूनम नगर, ग्रीन फील्ड, कल्पतरु, मजास डिपो से होते हुए इच्छापूर्ति गणेश मंदिर, श्याम नगर तालाब से होकर श्री श्री राधा वल्लभ मंदिर पहुंची। रास्ते भर श्रद्धालु शामिल होते और आस्था के साथ भगवान जगन्नाथ की रस्सी खींचते और दर्शन करते नजर आए।
स्थानीय श्रद्धालु विश्वबंधु राय ने बताया कि जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड पर स्थित इच्छापूर्ति गणेश मंदिर में मुख्य आयोजन किया गया जहां यात्रा पूरी होने के बाद भगवान श्री जगन्नाथ, भाई श्री बलभद्र और बहन सुभद्रा को छप्पन भोग, महाभोग अर्पित कर महाआरती की गई। रथयात्रा के दौरान रास्ते में संकीर्तन चलता रहा। यात्रा के समापन पर श्रद्धालुओं को भगवान जगन्नाथ का दर्शन उपलब्ध कराया गया। उड़ीसा के पुरी की तर्ज पर आयोजित भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा में वैष्णव समुदाय के साथ समस्त सनातन समाज में उत्साह देखने को मिला।
आयोजन समिति से जुड़े शिक्षाविद चिंतामणि पांडेय ने बताया कि अभी तक अंधेरी पश्चिम के लोखंडवाला से जुहू तक इस्कॉन की रथयात्रा में यहां के श्रद्धालु शामिल होते थे लेकिन इस वर्ष श्री श्री राधा वल्लभ मंदिर के प्रभुजी ने इस परिसर में पहली बार रथयात्रा का आयोजन कर भक्तों को आस्था व्यक्त करने का अवसर दिया।
इस रथ यात्रा के संयोजन में चिंतामणि पांडेय, रुपेश पांडेय, विश्वबन्धु राय, संजय यादव, लूरी यादव, हीरा यादव, जीतू यादव, प्रेम गुप्ता, विजय पदी, उमेश पाल, नरेंद्र यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।