रवीन्द्र मिश्रा । मुंबई वार्ता

मुंबई की सामाजिक संस्था मी वडार महाराष्ट्राचा की ओर से 10वीं तथा 12 वीं की परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान एवं पाठ्य सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


कार्यक्रम के आयोजक मी वडार महाराष्ट्राचा के मुंबई अध्यक्ष यलप्पा कुशालकर के अनुसार अंधेरी पश्चिम स्थित संतोषी माता मंदिर हाल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।
इस अवसर पर 10 वीं 12 वीं तथा ग्रेजुएट हुए विद्यार्थियों का सम्मान एवं उन्हें पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया । इस अवसर पर आई आई टी के प्रोफेसर चौगुले सर, ए पी आई विजय धोत्रे, एड वैशाली कुराडे समाज सेवक योगेश वर्मा,मी वडार महाराष्ट्राचा के संपर्क प्रमुख सुधीर पंवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । सभी विद्यार्थियों का सम्मान माननीय अतिथियों द्वारा किया गया । संस्था की ओर से विद्यार्थियों को स्कूल बैग, नोट बुक, कंपास बाक्स, पीने के पानी की बोतल तथा लेख सामग्री वितरित की गई ।
इस अवसर पर मोहन गाडगे, जयवंत काटे,शटराज वारकर, संजय इरकल, आशा पवार, सुजाता माने, शोभा पिटेकर, गौरी धोत्रे, कस्तूरी कुशालकर, अरविंद शेलार, राजेश कुशालकर, विनय कुशालकर, मयूर देवकुले, किशोर मिरेकर सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक तथा अभिभावक उपस्थित थे ।


