
श्रीश उपाध्याय/मुंबई
बोरीवली मे भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान नारे लगे- ‘कोई नहीं है टक्कर मे- क्यों पड़े हो चक्कर में।’ कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मजाकिया लहजे में कहा- बोरीवली मे टक्कर होती, तो चक्कर मुझे आता।


स्मृति ईरानी ने कहा कि- जिसके पीछे मातृ शक्ति खड़ी हो उसे घबराने की जरूरत नहीं है। संजय उपाध्याय ने मेरे पहले चुनाव में दिल्ली के चांदनी चौक में मेरा साथ निभाया। पिछले 22 वर्षो से संजय किसी न किसी का चुनाव प्रचार कर रहे हैं। आंदोलन कर पुलिस के डंडे खा रहे हैं।मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है कि अपने भाई के लिए मत मांगने आई हूँ।


स्मृति ईरानी ने यह भी कहा कि संजय उपाध्याय हमेश से एक कार्यकर्ता रहा है और हमेशा कार्यकर्ता रहेगा।स्मृति ईरानी ने कहा कि भाजपा के एक कर्मठ कार्यकर्ता को इस बार बोरीवली से मौका मिला है। जो अपने घर वालों को उनके हाल पर छोडकर लोगों के घरों की चिंता करता रहा है। मैं संजय की मेहनत और उनकी पत्नी के त्याग के लिए मत मांगने आई हूँ.


जम्मू कश्मीर मे धारा 370, महिला आरक्षण, कोविड वैक्सीन के देश में ही बनाए जाने समेत कई मुद्दो पर बात करते हुए स्मृति ईरानी ने बोरीवली की जनता से अपील किया कि संजय उपाध्याय को भारी बहुमत से जिताना है.


कार्यक्रम के दौरान उपस्थित भाजपा उम्मीदवार संजय उपाध्याय ने कहा कि मुझे जिताने की चुनौती बहनों ने स्वीकार कर ली है. स्मृति जी के आने से हमारे ताकत दुगुनी हो गई है. हम डंके की चोट पर बोरीवली मे जीतते आए हैं, इस बार मतों का नया कीर्तिमान स्थापित करना है.कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.