
हरिशचंद्र पाठक/मुंबई वार्ता
महाराष्ट्र में प्रथम चरण का चुनाव प्रचार शुरू हो गया. हर एक विधानसभाओं में प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के कार्यालय का उद्घाटन शुरू है. इसी कड़ी में अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) की उम्मीदवार और नवाब मलिक की बेटी सना मलिक के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार की रात भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी के बीच हुआ।


सना मलिक का प्रचार जोरों से शुरू हो गया है. यही नहीं बुधवार को सना मलिक की मेगा-मास पदयात्रा संपन्न हुई. जिसमें भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल थे.
बता दें कि सना मलिक की यह पद यात्रा भारत नगर, हिंदुस्तान पेट्रोलियम शिवाजी मंदिर, समता बुद्ध विहार, भीम टेकडी, महालक्ष्मी मंदिर, सिद्धार्थ बुद्ध नगर, प्रेम नगर गड़करी खदान होते हुए प्रयाग नगर तक गई.
इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने सना मलिक का स्वागत किया
बता दें कि सना मलिक के पिता नवाब मलिक इसी विधानसभा से विधायक हैं जिसके कारण सना मलिक पिछले कुछ सालों से अणुशक्ति नगर विधानसभा में सदैव ही विकास के प्रति कार्यरत रहती हैं.


