मुंबई वार्ता/ हरीशचंद्र पाठक

आज 14 नवंबर बालदिवस के अवसर पर घाटकोपर के पारशीवाड़ी में स्थित अभ्युदय विद्यालय के बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों ने नए कपड़े पहनकर इस बाल दिवस में हिस्सा लिया.
बता दें कि स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस अवसर पर शिक्षक पवार के शुभ हाथों से पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा का पूजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य देशमुख एलके ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
बाल दिवस के अवसर पर स्कूल के सभी छात्र रंग-बिरंगे परिधानों में स्कूल में मौजूद थे।संस्था अध्यक्ष आरजी हुले एवं निदेशक अलका हुले ने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर छात्रों ने खूबसूरत गाने और गेम खेलकर इस बाल दिवस को एक उत्सव में तब्दील कर दिया।