अमरावती में वेश्यावृत्ति का धंधा।

Date:

■ नेक्स्ट लेवल मॉल में स्पा 99 सेंटर पर पुलिस का छापा। तीन युवतियां, स्पा सेंटर मैनेजर, दो ग्राहक गिरफ्तार।

मुंबई वार्ता/सतीश सोनी

अमरावती के प्रतिष्ठित माने जाने वाले कैंप मार्ग पर स्थित नेक्स्ट लेवल मॉल में चल रहे वेश्यावृत्ति के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। स्पा 99 सेंटर में मसाज थेरेपी के नाम पर वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा था।

प्राप्त जानकारी के आधार पर पता चला है कि पुलिस ने बुधवार (2) शाम को यहां छापा मारकर तीन युवतियों, स्पा सेंटर मैनेजर और दो ग्राहकों को हिरासत में लिया है। इस कार्रवाई से अमरावती शहर में चल रहे अवैध धंधों का मुद्दा एक बार फिर सामने आ गया है।अमरावती के गाडगेनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले कैंप मार्ग पर स्थित नेक्स्ट लेवल मॉल की पहली मंजिल पर स्पा 99 नाम से मसाज सेंटर है। इस सेंटर में पिछले कुछ दिनों से मसाज थेरेपी के नाम पर वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा था। पुलिस ने आज इस धंधे का भंडाफोड़ किया है।

क्राइम ब्रांच यूनिट 2 ने बुधवार शाम स्पा 99 सेंटर पर छापा मारकर पूरी वारदात का पर्दाफाश किया है। इस दौरान मसाज सेंटर के मैनेजर गोपी नीरजसिंह भवरसिंह पंड्या (35, निवासी स्टूरनगर चैतन्य कॉलोनी, अमरावती) को पुलिस ने मौके से हिरासत में लिया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं, मोबाइल फोन, नकदी कुल 1 लाख 14 हजार 700 रुपए जब्त किए हैं। स्पा सेंटर चलाने वाले गोपी नीरजसिंह भवरसिंह पंड्या से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि स्पा सेंटर के मालिक राकेश रावल (तहसील जावरा , मध्य प्रदेश) और दुकान के मालिक अभिजीत दिलीप लोखंडे (38 राजुनी वस्ती मुक्कम रहटगांव शिवाजीनगर अमरावती) हैं। इसलिए पुलिस ने स्पा सेंटर के मैनेजर गोपी नीरजसिंह भवरसिंह पंड्या, स्पा सेंटर के मालिक राकेश रावल और दुकान के मालिक अभिजीत दिलीप लोखंडे के खिलाफ गाडगेनगर थाने में मामला दर्ज किया है।

पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से अमरावती में चल रहे अवैध कारोबार का मुद्दा एक बार फिर सामने आ गया है। इस कार्रवाई के संबंध में जब पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया से संपर्क किया गया तो उनसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

आजाद मैदान में फेरीवालों का विराट मोर्चा।

मुंबई वार्ता/श्रीश उपाध्याय संयुक्त फेरीवाला महासंघ, मुंबई द्वारा आज...

रवींद्र नट्या मंदिर ‘संगीत नाटक के लिए 25% छूट पर उपलब्ध होगा:- सांस्कृतिक मंत्री आशिष शेलार।

श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सलाह आशीष...

श्रेष्ठ महाराष्ट्र – मंगलागौर 2025′: परंपरा और बॉलीवुड का अनूठा संगम।

मुंबई वार्ता संवाददाता मंगलागौर मराठी संस्कृति का गौरव है।...

डब्बा ट्रेडिंग मामले में Ed ने मुंबई के 4 ठिकानों पर की छापेमारी, 3 करोड़ से अधिक नगद ज़ब्त।

श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को...