“आधी दुनिया का मुकम्मल जहान” को महाराष्ट्र राज्य उर्दू साहित्य अकादमी द्वारा” सर्वश्रेष्ठ पुस्तक पुरस्कार”से किया गया पुरस्कृत ।

Date:

मुंबई वार्ता संवाददाता।भिवंडी

भिवंडी निवासी उर्दू की प्रसिद्ध लेखिका शमा अख्तर काजमी की किताब ” आधी दुनिया का मुकम्मल जहान” को महाराष्ट राज्य उर्दू अकादमी ने सर्वश्रेष्ठ पुस्तक पुरस्कार से नवाजा गया है।

मुंबई के वरली इलाक़े में स्थित डोम एस वी स्टेडियम में आयोजित अकादमी के छह दिवसीय शानदार पुरस्कार वितरण समारोह में आधी दुनिया का मुकम्मल जहान की लेखिका शमा अख्तर काजमी को अतिथियों की मौजूदगी में महाराष्ट्र राज्य वक़्फ़ बोर्ड के उच्च पदाधिकारियों के हाथों सर्वश्रेष्ठ पुस्तक का पुरस्कार प्रदान किया गया।वर्ष 2022 में प्रकाशित लगभग पांच सौ पृष्ठों पर आधारित”आधी दुनिया का मुकम्मल जहान” जिसमें उर्दू साहित्य की 80 सक्रिय महिला रचनाकारों का पूर्ण परिचय एवं वर्णन किए जाने के साथ साथ उर्दू भाषा साहित्य से संबंधित अन्य विषयों और समस्याओं पर आधारित विस्तृत साक्षात्कार भी शामिल है, जो ऐतिहासिक महत्त्व रखता है ।

यह पुस्तक उर्दू दुनिया में काफी मकबूल हुई और बड़े पैमाने पर लोगों ने पसंद भी किया। प्रस्तुत पुस्तक में शामिल महिला कलमकारों का परिचय “शाख्तनामा” के शीर्षक से गुलबर्गा ( कर्नाटक) से चांद अकबर के संपादन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्स ऐप और फेसबुक पर ई _ समाचार पत्र ” घूमता आईना” में हर सोमवार को पिछले कई महीने से प्रकाशित हो रहा है और पाठकों द्वारा सराहा जा रहा है।

गौरतलब है कि इसके पूर्व भी शमा अख्तर काजमी की दो पुस्तकें “आधी दुनिया” और ” सूरज सवा नेज़े पर ” मंजरे आम पर आ चुकी हैं, जिनको महाराष्ट्र राज्य उर्दू अकादमी के साथ साथ बिहार उर्दू अकादमी और पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी ने भी पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

फर्जी पासपोर्ट मामले में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी गिरफ्तार।

श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता दहिसर पुलिस स्टेशन में दर्ज धोखाधड़ी...

सैंडहर्ट रोड स्टेशन के पास लोकल ट्रेन की चपेट में आए 4 यात्री, 2 की मौत ।

जय सिंह/ मुंबई वार्ता मुंबई में गुरुवार शाम एक दर्दनाक...

सेंट्रल रेल्वे के मोटरमैनो ने किया अचानक हड़ताल, स्टेशनो पर लगी यात्रियों की भीड़।

मुंबई वार्ता/सतीश सोनी सेंट्रल रेलवे के मोटरमैनों ने पद...