मुंबई वार्ता संवाददाता

इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट थ्री-वन-फोर द्वारा चुनाभट्टी-( सायन) के बंटारा भवन ऑडिटोरियम में डिस्ट्रिक्ट रैली-आरोहण का भव्य आयोजन किया गया ।


डी.सी. लक्ष्मी सिंह के कुशल नेतृत्व और मोनीला भट्टाशाली, पल्लवी जी तथा नवनीत कौर के सफल संयोजन में “शक्ति” की थीम पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं में डिस्ट्रीक्ट की सभी 6 क्लब की नारी शक्ति ने रैम्प वॉक, समूह गीत व नृत्य स्पर्धा में हिस्सा लिया।


प्रतियोगिता में सभी 6 जेड सी कविता वाघानी, संगीता खेतान , प्रेरणा रिजयानी, एड. अमटू जहारा, उज्ज्वला अग्रवाल तथा डॉक्टर लीना के नेतृत्व वाली क्लबों की सदस्य नारी शक्ति ने प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरते हुए सिद्ध कर दिया कि कोई किसी से कम नहीं है। प्रतियोगिता के अंत में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आए विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया गया।


