मुंबई वार्ता संवाददाता

माननीय केंद्रीय मंत्री एवं सांसद श्री पीयूष गोयल के मार्गदर्शन में भाजपा उत्तर मुंबई ज़िले की संगठनात्मक बैठक संपन्न हुई। कांदिवली पश्चिम समता क्रीड़ा भवन में आयोजित यह बैठक महज़ एक बैठक नहीं, बल्कि संगठन की भावी दिशा निर्धारित करने वाला एक महत्वपूर्ण मंथन सत्र था।


इस बैठक में सांसद क्रीड़ा महोत्सव 2025 के भव्य आयोजन, मुंबई घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने, महिला सम्मेलन के माध्यम से नारी शक्ति का गठन करने के साथ-साथ आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाने, जनसंपर्क अभियान चलाने और बूथ स्तर तक संगठन को मज़बूत करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से और निर्णायक रूप से चर्चा की गई।


इस अवसर पर विधायक योगेश सागर, विधायक श्रीमती. मनीषा ताई चौधरी, वर्तमान जिला अध्यक्ष दीपक (बाला) तावड़े, पूर्व जिला अध्यक्ष गणेश खनकर, जिला महामंत्री निखिल व्यास, बाबा सिंह, योगिता पाटिल, रामकृष्ण बेलवलकर, मीडिया प्रभारी नीला बेन कनुभाई राठौड़ सोनी सहित जिला पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्ष, विधानसभा के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे



Nice