मुंबई वार्ता संवाददाता
कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी का विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ताजा घटनाक्रम में कुणाल ने कहा है कि वे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से माफी नहीं मांगेगे। उन्हें भीड़ से किसी तरह का डर नहीं लगता। कामरा ने अपने एक्स हैंडल पर चार पन्ने का पत्र भी जारी किया है।
https://x.com/kunalkamra88/status/1904222690803876139?t=rv6k7dVZYGuLoXUzktWWSg&s=19
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर एक फिल्मी गाने के सहारे विवादित टिप्पणी के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा लगातार सुर्खियों में है। शिवसेना सांसद समेत तमाम शिंदे समर्थकों का कहना है कि कुणाल को शिंदे से तत्काल माफी मांगनी होगी। लगातार हो रही बयानबाजी के बीच कुणाल कामरा ने सोमवार देर रात अपना विस्तृत बयान जारी किया। कामरा ने कहा कि उन्होंने कुछ भी ऐसा नहीं कहा, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर जारी विस्तृत बयान में कहा, ‘मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैंने जो कहा, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी कह चुके हैं।’
बकौल कामरा, अजित पवार भी उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में ‘गद्दारी’ जैसी टिप्पणी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे इस भीड़ से नहीं डरते। कामरा ने कहा, वे अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करेंगे। 36 वर्षीय कॉमेडियन की विवादास्पद टिप्पणी पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, कामरा को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए।


