श्रीश उपाध्याय/मुंबई

“औरंगजेब की मजार पर शिवाजी महाराज या शिव मंदिर बनना चाहिए ,” यह बातेँ शिवसेना प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े ने कही है.
कृष्णा हेगड़े ने कहा कि, ” हिन्दुत्व की भावना हमारे अंदर पार्टी के गठन से ही है. टी राजा जी के मत से हम सहमत हैं. छत्रपति शिवाजी महाराज और हिन्दुत्व हमारे लिए आस्था का विषय है. हम लोगों सक्षम है कोई भी निर्णय लेने के लिए. लेकिन हम लोग मुख्यमंत्री देवेन्द्र जी के आदेश को भी मानते हैं. उनका कहना है कि यह विषय न्यायिक विषय है. हालाकि हमारी और करोड़ों हिन्दुओं की भावना है कि औरंगजेब की मजार हटनी चाहिए और वहां पर विशाल शिव मंदिर या शिवाजी महाराज का मंदिर बनना चाहिए.