मुंबई वार्ता संवाददाता

अमरावती और नागपुर डिविजन में टेक्सटाइल सेक्टर के विकास के लिए 2500 करोड़ का फंड मंजूर किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के पांच लाख युवाओं को रोजगार मिला है और उनमें से 23 हजार 564 युवा विदर्भ से हैं.
दवा खरीद को लेकर मिल रही शिकायतों को हमने गंभीरता से लिया है और इस संबंध में कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी, गरीबों की जिंदगी से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है. उपमुख्यमंत्री शिंदे ने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.


