
श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता
कालीना विधानसभा चुनाव क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके भारतीय जनता पार्टी नेता कृपाशंकर सिंह पर कालीना से भाजपा-आरपीआई उम्मीदवार अमरजीत सिंह को जिताने की जिम्मेदारी पार्टी ने सौपी है.
मुंबई मे उत्तर भारतीयों के कद्दावर नेता के रूप में पहचान बना चुके कृपाशंकर सिंह पर भाजपा ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. कालीना विधानसभा में मुस्लिम और ईसाई मतदाताओं की बहुलता है. इस सीट पर मराठी भाषी और उत्तर भारतीय मतदाताओं की भी अच्छी-खासी संख्या है. अपने विधायक कार्यकाल 1999 से 2014 के दौरान कृपाशंकर सिंह स्थानीय मुस्लिम,ईसाई और उत्तर भारतीय मतदाताओं के बीच काफी लोकप्रिय थे. उनकी इसी लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने उन्हें इस विधानसभा की विशेष जवाबदारी दी है.
इस मामले के बारे में पूछने पर कृपाशंकर सिंह ने कहा कि- पार्टी ने मुझे पूरे मुंबई मे प्रचार की जिम्मेदारी दी है. कालीना से मैं तीन बार विधायक रह चुका हूं इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुझे कालीना विधानसभा की विशेष जवाबदारी दी गई है. हालाकि इस विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिमों की संख्या अधिक है लेकिन ज्यादातर मुस्लिम उत्तर भारतीय है. सभी मुस्लिम और उत्तर भारतीय मतदाताओं के बीच मेरी अच्छी पहुंच है. मैं पूरी कोशिश करूँगा कि भाजपा-आरपीआई प्रत्याशी अमरजीत सिंह को जिताया जा सके .