कालीना विधानसभा जिताने की जवाबदारी कृपाशंकर सिंह पर !

Date:

श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

कालीना विधानसभा चुनाव क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके भारतीय जनता पार्टी नेता कृपाशंकर सिंह पर कालीना से भाजपा-आरपीआई उम्मीदवार अमरजीत सिंह को जिताने की जिम्मेदारी पार्टी ने सौपी है.

मुंबई मे उत्तर भारतीयों के कद्दावर नेता के रूप में पहचान बना चुके कृपाशंकर सिंह पर भाजपा ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. कालीना विधानसभा में मुस्लिम और ईसाई मतदाताओं की बहुलता है. इस सीट पर मराठी भाषी और उत्तर भारतीय मतदाताओं की भी अच्छी-खासी संख्या है. अपने विधायक कार्यकाल 1999 से 2014 के दौरान कृपाशंकर सिंह स्थानीय मुस्लिम,ईसाई और उत्तर भारतीय मतदाताओं के बीच काफी लोकप्रिय थे. उनकी इसी लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने उन्हें इस विधानसभा की विशेष जवाबदारी दी है.

इस मामले के बारे में पूछने पर कृपाशंकर सिंह ने कहा कि- पार्टी ने मुझे पूरे मुंबई मे प्रचार की जिम्मेदारी दी है. कालीना से मैं तीन बार विधायक रह चुका हूं इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुझे कालीना विधानसभा की विशेष जवाबदारी दी गई है. हालाकि इस विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिमों की संख्या अधिक है लेकिन ज्यादातर मुस्लिम उत्तर भारतीय है. सभी मुस्लिम और उत्तर भारतीय मतदाताओं के बीच मेरी अच्छी पहुंच है. मैं पूरी कोशिश करूँगा कि भाजपा-आरपीआई प्रत्याशी अमरजीत सिंह को जिताया जा सके .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

शरीर और मन को स्वस्थ रखने के लिए करें योग : राहुल तिवारी।

मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय विश्व योग दिवस के अवसर...

राजकोट रेल मंडल पर उत्साहपूर्वक मनाया गया ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’।

मुंबई वार्ता/सतीश सोनी पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल में...

फ्यूजन ऑफ कल्चर्स’ थीम पर आधारित ‘ला क्लासे 2025’ फैशन शो ने बटोरे प्रशंसा के रंग।

सूर्यदत्त इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी द्वारा 13वें वार्षिक फॅशन शो का...

सिद्धिविनायक मंदिर में हुआ योग शिविर का आयोजन।

मुंबई वार्ता/श्रीश उपाध्याय आज 21 जून को आंतरराष्ट्रीय योग...