मुंबई वार्ता/हरीशचंद्र पाठक

श्री संत मोरे माऊली संप्रदाय की ओर से रविवार को पंढरपुर में समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले मुंबई स्थित कृष्णा कदम वैद्यकीय मदत कक्ष का सम्मान किया गया।इस विशेष सम्मान समारोह में संप्रदाय के ग्रामीण अध्यक्ष आनंत पार्टे, सचिव लक्ष्मण मोरे, मुंबई समिति के सचिव लहू महाराज मोरे, साथ ही दीपक सपकाळ, शांताराम निकम, उत्तम जाधव और शिवराज पार्टे सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने कृष्णा कदम और उनकी धर्मपत्नी का सपत्नीक सत्कार करते हुए उनके द्वारा संचालित वैद्यकीय मदत कक्ष के समाजहितैषी कार्यों की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि कदम जी का नि:स्वार्थ योगदान, विशेष रूप से जरूरतमंद मरीजों की सहायता के लिए की गई सेवा, समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।


सम्मान समारोह के पश्चात उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने श्री संत मोरे माऊली संप्रदाय द्वारा किए जा रहे सामाजिक और आध्यात्मिक कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह की चिकित्सकीय सेवाएँ वारी परंपरा में स्वास्थ्य संवर्धन की नई दिशा प्रदान कर रही हैं।यह सम्मान कृष्णा कदम वैद्यकीय मदत कक्ष के कार्य को और अधिक प्रोत्साहित करने वाला साबित हुआ है। साथ ही, आने वाले समय में पंढरपुर क्षेत्र में और अधिक सेवा उपक्रम शुरू करने का संकल्प भी इस अवसर पर व्यक्त किया गया।



बधाई