मुंबई वार्ता संवाददाता

मुंबई क्राइम ब्रांच-11 ने कांदिवली और दहिसर से दो अलग अलग मामलों के अंतर्गत दो आरोपियों को दो पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार किया है.
क्राइम ब्रांच यूनिट 11 को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हथियार बेचने के लिए कांदिवली इलाके में आ रहा है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश निवतकर की अगुआई में उनकी टीम के अधिकारी दहानुकर वाडी इलाके में जाल बिछाकर एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया और उसकी तालाशी ली। उसके पास मौजूद बैग के अंदर एक बक्सा मिला जिसमें से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया। आरोपी का नाम अबू तालिब सैयद बताया गया है। पांच महीने पहले उसने वह पिस्तौल मध्य प्रदेश से खरीदी थी जिसे बेचने के लिए वह कांदिवली आया था।
एक अन्य मामले के अंतर्गत क्राइम ब्रांच 11 को सूचना मिली कि एक व्यक्ति दहिसर के गणपत पाटिल नगर में अवैध हथियार बेचने आ रहा है। वहां भी पुलिस ने जाल बिछाया और निखिल मीना नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया। उसने अपने कमर के पीछे पिस्तौल छिपा रखी थी। उसने पैकेट में 1 जिंदा कारतूस भी छिपा रखा था जो कि बरामद किया गया है ।
यूनिट 11 की पुलिस टीम इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी निखिल और अबू तालिब सैयद अवैध पिस्तौल किसे बेचने के लिए आए थे ? क्या इनका मकसद नए साल के उपलक्ष्य में शहर में अराजकता फैलाना था या कुछ और ? इसका भी पता लगाने की कोशिश पुलिस कर रही है।


