सतीश सोनी/मुंबई वार्ता

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को जल्द ही दूसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट मिलने वाला है। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण अडानी ग्रुप द्वारा किया जा रहा है, और इसकी शुरुआत जून 2025 में होने की संभावना है। पहले इसे 17 अप्रैल को शुरू करने की योजना थी, लेकिन अब उड़ानों की आवाजाही जून से शुरू होने की उम्मीद है।
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दौरा कर प्रोजेक्ट की प्रगति का निरीक्षण किया। यह प्रोजेक्ट अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) और सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ महाराष्ट्र (CIDCO) का संयुक्त उपक्रम है, जिसमें AAHL की 74% और CIDCO की 26% हिस्सेदारी है।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2018 में रखी थी। लगभग 16,700 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह हवाई अड्डा मुंबई के मौजूदा छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बढ़ते यातायात के दबाव को कम करेगा और भारत में बढ़ती हवाई यात्रा की मांग को पूरा करेगा।
गौतम अडानी ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट करते हुए कहा,”भारत के उड्डयन भविष्य की एक झलक। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट का दौरा किया। यहां एक विश्वस्तरीय एयरपोर्ट बन रहा है। जून में उद्घाटन होगा और यह कनेक्टिविटी और ग्रोथ को पुनर्परिभाषित करेगा। यह भारत के लिए एक तोहफा है।”
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में दो रनवे और चार टर्मिनल होंगे। इसके सभी चरण पूरे होने पर, यह एयरपोर्ट सालाना 9 करोड़ यात्रियों को सेवाएं देने में सक्षम होगा।इससे पहले दिसंबर 2023 में अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के सीईओ अरुण बंसल ने घोषणा की थी कि एयरपोर्ट का व्यावसायिक उद्घाटन 17 अप्रैल को होना था। घरेलू उड़ानें मई के दूसरे हिस्से में, जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें जुलाई के अंत तक शुरू होने की उम्मीद थी।
हाल ही में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने वित्त वर्ष 2026 का बजट पेश करते हुए मुंबई में तीसरे एयरपोर्ट की घोषणा की। यह नया एयरपोर्ट वधावन पोर्ट के पास बनाया जाएगा, जहां मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का स्टेशन भी प्रस्तावित है।फिलहाल, मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट और जल्द शुरू होने वाला नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट मौजूद हैं। आने वाले दिनों में मुंबई और देश की हवाई यात्रा सुविधाओं में यह एयरपोर्ट अहम भूमिका निभाएगा।