मुंबई वार्ता संवाददाता

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री दुर्गापरमेश्वरी संलग्न, दोस्ती ग्रुप सेवा सहकारी संस्था द्वारा छठ पूजा का आयोजन घाटकोपर पूर्व के शिवाजी टेक्निकल विद्यालय के प्रांगण में किया गया हैं।


लगातार 6 ठी बार यह आयोजन किया गया था।कार्यक्रम स्थल पर कृत्रिम तालाब, विभिन्न प्रकार की झांकियां (शिवजी, छठी मैया, श्री राम, श्री कृष्ण, श्री हनुमान इत्यादि), सेल्फी प्वाइंट , सांस्कृतिक कार्यक्रम ,लोकगीतों का आयोजन ,लोगों को निःशुल्क चाय, कॉफी एंव स्वच्छ पेय जल की सुविधा, बच्चों के लिए खेल कूद की व्यवस्था लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।




