मुंबई वार्ता संवाददाता

मुंबई के उपनगर घाटकोपर (पश्चिम) स्थित एक इमारत के बंद दफ्तर में सोमवार शाम आग लग गई। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।


जानकारी के अनुसार, यह आग झुनझुनवाला कॉलेज के पास स्थित मेट्रोपोल बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर स्थित एक बंद ऑफिस में शाम करीब 5 बजे लगी।जिसके बाद दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और करीब 13 मिनट में आग बुझा दी गई। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।


