मुंबई वार्ता/हरीशचंद्र पाठक

महाराष्ट्र परीक्षा परिषद, पुणे ने फरवरी 2025 में प्री-अपर प्राइमरी आदि कक्षा 5वीं और प्री-सेकेंडरी आदि कक्षा 8वीं के छात्रों के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) परीक्षा आयोजित की थी। इसमें, पुणे विद्यार्थी गृह संस्था के घाटकोपर स्थित पुणे विद्या भवन स्कूल के मराठी और अंग्रेजी माध्यम के कुल 89 छात्रों ने विद्यालय की शानदार सफलता की परंपरा को जारी रखते हुए यह छात्रवृत्ति प्राप्त की है।
इसमें कक्षा 5 के मराठी माध्यम (अर्ध-अंग्रेजी) के 14 छात्रों और अंग्रेजी माध्यम के 26 छात्रों को छात्रवृत्ति मिली है। कक्षा 8 के मराठी माध्यम के 12 छात्रों और अंग्रेजी माध्यम के 37 छात्रों को छात्रवृत्ति मिली है।
संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र बोराडे ने इन सभी सफल छात्रों और उनका मार्गदर्शन करने वाले शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को बधाई दी और छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।


