मुंबई वार्ता संवाददाता

चीन में दस लाख साल पुरानी एक मानव खोपड़ी मिली है। इससे पता चलता है कि हमारी प्रजाति होमो सेपियन्स की शुरुआत अब तक माने गए समय से करीब पांच लाख साल पहले हुई थी.यह दावा शोधकर्ताओं ने एक नई स्टडी में किया है.


शोधकर्ता का कहना है कि इस खोज से यह भी समझ आता है कि हम नियंडरथल्स जैसी दूसरी मानव प्रजातियों के साथ पहले की तुलना में कहीं ज़्यादा लंबे समय तक साथ रहे.
वैज्ञानिकों के अनुसार उनका विश्लेषण ” मानव के विकास की हमारी समझ को पूरी तरह बदल देता है.” अगर यह सही साबित होता है तो शुरुआती मानव इतिहास की एक अहम कहानी बदल जाएगी।


