श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

हाल ही में छत्रपति संभाजी महाराज की जीवनी पर आधारित फिल्म ‘छावा’ को अवैध तरीके से इन्टरनेट पर प्रदर्शित करने वालो के ख़िलाफ़ कापीराइट कानून के अंतर्गत एफआईआर दर्ज किया गया है. इस बात की जानकारी मुंबई क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त दत्ता नलावाडे ने एक प्रेम विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडॉक फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से एंटी पायरेसी रोकने का काम करने वाली अगस्त इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ रजत हकसर ने पुलिस से शिकायत की थी.
शिकायत के अनुसार गत 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म छावा को अवैध तरीके से 1818 इन्टरनेट लिंक के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है. इसी शिकायत के आधार पर दक्षिण साइबर पुलिस थाने ने एफआईआर क्रमांक 23/2025 के अंतर्गत कापीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.