श्रीश उपाध्याय/मुंबई

माफिया सरगना छोटा राजन गैंग के खूंखार अपराधी डी के राव को मुंबई पुलिस के हफ्ता वसूली विभाग ने 6 अन्य आरोपियों समेत गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी मुंबई क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त दत्ता नलावाडे ने दी है.


प्राप्त जानकारी के अनुसार एक होटल व्यापारी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि डी के राव और उसके अन्य 6 साथी होटल व्यापारी से 2.5 करोड़ रुपये का हफ्ता मांग रहे थे. डी के राव होटल व्यापारी का होटल कब्जा करना चाह रहा था और उसने होटल व्यापारी को जान से मारने की धमकी भी दी थी.
इसी मामले की जांच के दौरान पुलिस ने डी के राव और उसके 6 अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ज्ञात हो कि राव के खिलाफ मुंबई मे हफ्ता वसूली , हत्या, हत्या की साजिश के दर्जनों मामले दर्ज हैं. काफी समय पहले एक एनकाउंटर के दौरान गोली लगने पर राव ने साँसे रोककर मरने का नाटक किया था. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसने अचानक खुद को बचाने की गुहार लगाई. इस घटना के बाद से ही डी के राव चर्चा में आया था.
मुंबई में छोटा राजन गैंग के सक्रिय सदस्यों को संभालने का काम भी डी के राव करता है. कथित रूप से छोटा राजन के लिए मुंबई में हफ्ता वसूली का काम भी राव ही देखता है.