रवीन्द्र मिश्रा/मुंबई वार्ता

ज्योतिषपीठ के जगतगुरु अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का चतुर्मास पारायण बोरीवली पश्चिम स्थित कोरा केंद्र मैदान में 10 जुलाई से शुरू होने जा रहा है । कार्यक्रम का आयोजन श्री शंकराचार्य उत्सव सेवालय वाराणसी द्वारा किया गया है । स्वस्ति श्री त्रिवेणी फाउंडेशन के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में महाराज श्री के मुंबई आगमन पर भव्य स्वागत किया गया ।


उसके बाद स्वामी जी गोरेगांव पूर्व फिल्म सिटी रोड स्थित गोकुल धाम के श्री कृष्ण सुदामा बंगले पर पहुंचे । यहां एम एल सोनी परिवार, शैलेश परशुराम पुरिया, नरेन्द्र खेतान,नीरज खेतान, तथा अन्य गणमान्य लोगों द्वारा स्वामी जी का पूजन अर्चन किया गया ।
आयोजन समिति के सदस्य शैलेश परशुराम पुरिया के अनुसार मंगलवार 8 जुलाई को महाराज श्री मुंबई के 10 प्रसिद्ध मंदिरों का दर्शन करेंगे। इसी तरह बुधवार 9 जुलाई को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी । यह यात्रा दोपहर 3=30बजे बोरीवली पश्चिम वजीरा नाका स्थित गणेश मंदिर से बाजे गाजे के साथ निकाली जाएगी । यह विभिन्न मार्गो से होते हुए चतुर्मास स्थल तक पहुंचेगी । कलश यात्रा में शंकराचार्य विशेष रथ पर सवार होकर श्रद्धालुओं को दर्शन लाभ देंगे ।
इस चतुर्मास में गोमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए गो प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया गया है । जहां 33 करोड़ आहुतियां दी जाएंगी । 10 जुलाई से 7 सितंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के लिए अनेकों साधु संत, महंत, दंडी स्वामी, संन्यासी, ब्रह्मचारी, त्यागी महात्मा, आचार्य तथा गुरु कुल के सैकड़ों विद्यार्थियों एवं गौ सेवकों का भी मुंबई आगमन हो चुका है ।


