जुहू तारा रोड का राज कपूर रोड दिये जाने की मांग

Date:

मुंबई वार्ता/ सलाम काजी

जाने माने अभिनेता राज कपूर के सौ साल पूरे हो रहे हैं. अगर आज वो जिंदा होते तो सौ साल के हो जाते. कपूर खानदान उनका सौवां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मना रहा है. इस बीच उनके फैन और समाजसेवी रज्जाक कुरेशी चाहते हैं कि राज कपूर के लिए कोई ऐसा काम किया जाये जो उन्हें हर तरीके से अमर कर दे. उनकी मांग है कि मुंबई के मशहूर जुहू तारा रोड का नाम बदलकर ‘जुहू शोमैन राज कपूर रोड’ कर दिया जाये. इसीलिए जुहू तारा रोड के चारों तरफ भारी पैमाने पर होर्डिंग लगाई गई है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपनी इस मांग को स्पीड पोस्ट से भेजी है.

रज्जाक कुरेशी ने इससे संबंधित एक आवेदन मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस और मुंबई मनपा आयुक्त भूषण गगरानी को देकर अपनी मांग सरकार के सामने रखी है. वे चाहते हैं कि जिस तरह कई मशहूर हस्तियों के नाम पर शहर के कई रोड के नाम बदले गए हैं, वैसे ही जुहू तारा रोड का राज कपूर के नाम पर बदला जा सकता है.

मुंबई पश्चिम उपनगर की मशहूर सड़कों में से जुहू तारा रोड एक है जो जुहू बीच से होकर गुजरता है. वैसे भी जुहू वो इलाक़ा है जहां फिल्मी दुनिया की आधी से ज्यादा हस्तियां रहती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और रॉयल न्यूजीलैंड नौसेना के जहाज एचएमएनजेडएस ते काहा का मुंबई दौरा.

सतीश सोनी/मुंबई वार्ता न्यूजीलैंड के माननीय प्रधानमंत्री श्री क्रिस्टोफर...

इंडिया का नाम बदलकर भारत करने की याचिका.

● दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से सुप्रीम कोर्ट के...

दो करोड़ के माल समेत दो आरोपी गिरफ्तार.

■ बांद्रा पुलिस की कार्रवाई श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता मुंबई...