रवीन्द्र मिश्रा | मुंबई वार्ता

दीपावली के पावन अवसर पर जुहू सिटिज़न वेल्फेयर ग्रुप एसोसिएशन की ओर से जुहू बीच की साफ-सफाई करने वाले कर्मियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कर्मियों को घर में उपयोगी वस्तुएं जैसे एक महीने का राशन, चटाई, कंबल, बाल्टी, साड़ी, तौलिया तथा लिफाफा बंद नकद राशि भेंट की गई।कार्यक्रम का आयोजन तुलिप स्टार होटल के पीछे स्थित बिड़ला गार्डन में किया गया था, जिसमें जुहू बीच और बगीचों की देखरेख करने वाले कुल 135 सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।


सभी कर्मियों को दीपावली गिफ्ट जुहू बीच एरोबिक्स ग्रुप, लायन क्लब ऑफ मिलेनियम, जुहू बीच वॉकर ग्रुप, जेएलसी ग्रुप, वामा ग्रुप, 108 सूर्य नमस्कार ग्रुप, जुहू बीच महाजन वागड़ ग्रुप, पिंकाथन ग्रुप जुहू तथा अराइज़ जुहू सिटिज़न ग्रुप के पदाधिकारियों के हाथों वितरित किए गए।


इस अवसर पर पुरुषोत्तम चतुर्वेदी, निधि चतुर्वेदी, जयंत जोशी, विजयलक्ष्मी शर्मा, चंद्रेश उपाध्याय, योगेश, उषा पटेल, हरीश मोदी (जेएलसी लाफ्टर ग्रुप), डॉ. रिद्धि राव, रोशन जैन (योगर्स ग्रुप), डॉ. राधेश्याम गुप्ता (अराइज ग्रुप), मधु कुमार राठी, प्रकाश खानचंदानी, विनोद अग्रवाल, सहित कई गणमान्य अतिथि एवं संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के समापन पर मधु राठी के मार्गदर्शन में उपस्थित सभी सफाई कर्मियों एवं अतिथियों के लिए भोजन की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई। इस पहल ने दिखाया कि दीपावली का असली उजाला वही है जो दूसरों के जीवन में रोशनी फैलाए।


